💥 कालसर्पयोग 💥………?
जब जन्मकुण्डली में सभी
ग्रह राहु-केतु के
मध्य आ जाते हैं
तो कालसर्प योग का
सृजन होता है। यदि
एक ग्रह अंशो की
दृष्टि से राहु-केतु
की परिधि से बाहर
आ जाता है तो
भी अंशात्मक कालसर्प योग
का निर्माण होता है।
परन्तु दो या तीन,
चार ग्रह यदि परिधि
से बाहर हो जाये
और अच्छी अवस्था में
हो तो कालसर्प योग
का प्रभाव न्यून हो
जाता है ! यह भी
कह सकते हैं की
कालसर्प योग का प्रभाव
नही है।
इसे आप ऐसे
समझ सकते हैं कि
ज्योतिष गणित के अनुसार
समस्त ब्रमाण्ड को 360 अंशो
मे विभक्त किया गया
है। राहु-केतु एक
दूसरे के पूरक हैं
अर्थात राहु से केतु
का अंशात्मक अंतर 180
अंश होता है जो
की 360 अंश का आधा
होता है। अब यदि
समस्त ग्रह एक तरफ
हो जाये तो जन्मकुण्डली
का एक तरफ का
क्षेत्र भाग भारयुक्त
हो जायेगा और दूसरी
तरफ का क्षेत्र भारहीन
हो जायेगा। जीवन की
परिभाषा एक तरफ़ा हो
जाएगी अब यदि हमें
अपने जीवन में कहीं
दूसरे क्षेत्र में स्थापित
करना है, तो समन्वय
वश कुछ न कुछ
तो अवश्य करना पड़ेगा।
जैसे एक तराजू है,
उसके दो पडलों में से
एक भारयुक्त हो जाये
और दूसरा भारहीन हो
तो तराजू की प्रमाणिकता
स्पष्ट नहीं होगी। ऐसे
ही जन्मकुंडली में समस्त
ग्रह एक तरफ हो
तो हम रिक्त स्थान
की पूर्ती हेतु उन्हें
स्थापित नहीं कर सकते
हैं। ऐसे ही जन्मकुंडली
में समस्त ग्रह एक
तरफ हो तो हम
रिक्त स्थान की पूर्ती
हेतु उन्हें स्थापित नहीं
कर सकते हैं।
हम तो बस सिर्फ प्रार्थना
कर सकते हैं, पूजन और यज्ञ के माध्यम से कि हमारे रिक्त स्थान की पूर्ती करें और जिसके माध्यम से हम सपरिवार अपने
जीवन को सुखमय बना सकें, क्योंकि मुझे ज्ञान नहीं है आप सर्व ज्ञानी हैं --- आप से
सब संभव है आपको शत--शत प्रणाम। 🕉
🔯 कालसर्प योग निम्न लिखित 12 प्रकार के होते हैं ----
🔯 1-अन्नंत कालसर्प योग 🔯 2- कुलिक कालसर्प योग
🔯 3 - वासुकि कालस र्पयोग 🔯 4- शंखपाल कालसर्प योग 🔯 5- पदम् कालसर्प योग 🔯
6 - महापदम कालसर्प योग 🔯 7- तक्षक कालसर्प योग 🔯 8- कर्कोटक कालसर्प योग 🔯 9- शंखचूर्ण कालसर्प योग 🔯 10- पातक कालसर्प
योग
🔯 11 - विषाक्त कालसर्प योग 🔯 12- शेषनाग
कालसर्प योग
Best Regards
Shri Shri
Guru Maharaaj ji
Astrologer
Shri Rahu
Maharaaj Saadhak (Dragon's Head Devotee)
🕉 Siddheshwar
Dhaam 🕉
Proved Place
of Rahu Maharaaj Ji (Dragon's Head )
for worship
of Kaalsarpyog Remedy
6th Miles,
Sitapur Road,Lohungpur, Lucknow, India
For more details visit
website
🔯 Blog - https://kaalsarpyogremedylucknowindia.blogspot.com
🔯 Live videos - https://www.youtube.com/user/gurumaharaaj
🔯 Live videos - https://www.youtube.com/user/gurumaharaaj
🔯 Call - 👉... +919889651220
🔯 Whatsapp -
+919335911279 , +917839115903
#worship #horoscope #life #astrologer #remedy
No comments:
Post a Comment